हिजरी या इस्लामी पंचांग को (अरबी- अत-तक्वीम-हिज़री; फारसी- 'तकवीम-ए-हिज़री-ये-क़मरी) जिसे हिजरी कालदर्शक भी कहते हैं।
यह एक चंद्र कालदर्शक है, जो न सिर्फ मुस्लिम देशों में प्रयोग होता है बल्कि इसे पूरे विश्व के मुस्लिम भी इस्लामिक धार्मिक पर्वों को मनाने का सही समय जानने के लिए प्रयोग करते हैं।
वर्तमान हिज्री़ वर्ष है 1430 AH.
हिजरी केलेण्ड़र के माह
1 मुहर्रम,
2 सफर,
3 रबी अल अव्वल,
4 रबी अल थानी,
5 जमाद अल अव्वल,
6 जमाद अल थानी,
7 रज्जब,
8 शआबान,
9 रमजान,
10 शव्वाल,
10 शव्वाल,
11 जु अल कादा और
12 जु अल इज्जा।
इस दिन ताजिए निकाले जाते हैं, जिन्हें करबला के मैदान में दफनाया जाता है।
इस दिन खीर और चावल गरीबों में बांटे जाते हैं।
इस्लामिक त्यौहार
मोहर्रम
यह इस्लाम के हिजरी सन का पहला महीना है। इस महीने की 10 तारीख को यह त्यौहार शोक रूप में मनाया जाता है। इस दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हुसैन ने जुल्म और अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए शहादत प्राप्त की, करबला के मैदान में।इस दिन ताजिए निकाले जाते हैं, जिन्हें करबला के मैदान में दफनाया जाता है।
बारह बफात
(ईद-उल मिलाद-उन-नबी) रबी अल अव्वल माह की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। (सन 570 ईस्वी, मक्का, सऊदी अरब)इस दिन खीर और चावल गरीबों में बांटे जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment