पिछले दिनों ‘कोलगेट’ और ‘रेलगेट’ काफी चर्चा में रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ही दिन में दो कैबिनेट स्तर के मंत्रियों को उनकी कुर्सी से बेदखल करने वाले इन घोटालों के आगे गेट क्यों जुड़ा हुआ है?
इतिहास में कुछ घटनाएँ ऐसी होती हैं, जो हमारी शब्दावली को बदलने की कुव्वत रखती हैं। करीब 40 साल पहले का ‘वाटरगेट’ कांड ऐसी ही एक घटना थी।
वाटरगेट कांड में अमरीकी राष्ट्रपति निक्सन ने वाटरगेट कांप्लेक्स स्थित डेमोक्रेट नेशनल कमेटी के मुख्यालय में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में होने वाली बातों को टेप कराया था। इस घटना के बाद निक्सन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
घोटाला बना 'गेट'
देखते-देखते अमेरिका के एक होटल परिसर का यह नाम विवादों को पहचान देने के लिए मानक बन गया। भारत में रेलगेट, कोलगेट, आदर्शगेट, राडियागेट और कॉफेनगेट. भारत से बाहर कैमिलागेट, शैक्सगेट, हैकगेट।
इसमें कोई शक नहीं है कि संपादकों और सामाजिक टिप्पणीकारों के लिए ‘-गेट’ एक पसंदीदा शब्द बन गया है। यह प्रत्यय काफी प्रचलित हो गया है और अब इसका इस्तेमाल कहीं भी कर लिया जाता है। लेकिन विदेशी मीडिया में हाल में चर्चा में रहे एन्ड्रयू मिशेल का प्लेबगेट या गेटगेट, और डेविड कैमरॉन का हॉर्सगेट, दर्शाता है कि यह टैग आज भी जीवंत है और इसका इस्तेमाल घोटालों के लिए किया जाता है।
सवाल यह है कि किसी पिछले घोटाले या होटल के नाम के अंतिम चार अक्षर को लेकर भविष्य के किसी घोटालों के साथ जोड़ना सही है क्या?शुरुआत
न्यूयार्क टाइम्स के राजनीतिक टिप्पणीकार विलियम सफायर ने 20 से अधिक बार 'गेट' शब्द का इस्तेमाल करके इस रुझान की शुरुआत की। विलियम सफायर पूर्व में निक्सन के भाषण लिखते रहे थे। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पूर्व बॉस की आलोचना को कम करने के लिए ऐसा किया।
फ्रांस में जल्द ही वाइनगेट सामने आया। यह घोटाला वेनेगर वाइन तैयार करने के लिए केमिकल के इस्तेमाल को लेकर था।इंग्लैण्ड में घोड़ों की दौड़ पर लगने वाले दाँव को लेकर शुरू की गई स्वतंत्र जाँच को टोटगेट का नाम दिया गया। समाचार पत्रों ने अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को भी एक गेट के घेरे में ले लिया। जिसे मेनिकागेट के नाम से जाना गया। लगभग इसी समय ब्रिटेन के शाही परिवार को भी स्क्वैडजीगेट का सामना करना पड़ा। जो राजकुमारी डायना के कथित प्रेमी के बोलचाल के नाम के साथ जुड़ा हुआ था। साथ ही कैमिलागेट भी चर्चा में आया।
प्रत्यय के रूप में मान्यता
कोलिन्स इंग्लिश डिक्शनरी के सलाहकार संपादक इयान ब्रुक्स का कहना है कि – 1991 में गेट को औपचारिक रूप से प्रत्यय के रूप में मान्यता मिल गई थी। वो बताते हैं कि, "पत्रकारिता में इसका इस्तेमाल इतना व्यापक रूप से होता है कि वाटरगेट से अनजान व्यक्ति को भी यह समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी कि ब्लडगेट जैसे शब्दों का क्या अर्थ है।" उन्होंने कहा, "अधिक रोचक बात यह है, कि ‘गेट’ शब्द में ऐसा कोई भी अर्थ नहीं छिपा है, जिसका घोटालों के साथ कोई भी संबंध हो। ज्यादातर प्रत्यय का कोई आधार ज़रूर होती है। भले ही वह ग्रीक या लैटिन से निकला हो।"
आज -गेट एक वैश्विक रूपक बन गया है। वर्ष 2001 में प्रकाशित हैंडबुक ऑफ मार्फालॉजी ने पाया कि इसका इस्तेमाल जर्मनी, ग्रीक और हंगरी सहित कई देशों में किया गया है।
आज -गेट एक वैश्विक रूपक बन गया है। वर्ष 2001 में प्रकाशित हैंडबुक ऑफ मार्फालॉजी ने पाया कि इसका इस्तेमाल जर्मनी, ग्रीक और हंगरी सहित कई देशों में किया गया है।
भारत में इस्तेमाल बढ़ा
भारत में भी इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है और हाल-फिलहाल के ज्यादातर घपलों को –गेट शब्द को साथ जोड़ा गया है। इसमें कोलगेट और रेलगेट के अलावा राडियागेट, आदर्शगेट, टैट्रागेट, कॉपरगेट और कॉफेनगेट मुख्य रूप से शामिल हैं।
टिप्पणीकार जॉन रेनटॉल का मानना है कि गेट का इस्तेमाल हास्य के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए 2002 में महारानी की माँ के अंतिम संस्कार के दौरान हुए विवादों को लेयिंगिनस्टेटगेट का नाम दिया गया। जो आज भी स्वीकार्य होगा।. पिज्ज़ागेट भी ऐसा ही उदाहरण है। इस शब्द का इस्तेमाल मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सनल खिलाड़ियों के बीच हाथापाई के लिए किया गया।
टिप्पणीकार जॉन रेनटॉल का मानना है कि गेट का इस्तेमाल हास्य के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए 2002 में महारानी की माँ के अंतिम संस्कार के दौरान हुए विवादों को लेयिंगिनस्टेटगेट का नाम दिया गया। जो आज भी स्वीकार्य होगा।. पिज्ज़ागेट भी ऐसा ही उदाहरण है। इस शब्द का इस्तेमाल मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सनल खिलाड़ियों के बीच हाथापाई के लिए किया गया।
0 comments:
Post a Comment